गोविंदपुर में दिनदहाड़े 1.07 लाख की लूट

गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गुड़ा मोड़ के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने सोमवार दोपहर एक बजे फाइनांस कंपनी के एजेंट से एक लाख सात हजार रुपये लूट लिये. उज्जीवन फाइनांस सर्विसेज प्राइवेट के ग्राहक प्रतिनिधि रवींद्र कुमार कुछ समझ पाता कि दो बाइक पर आये अपराधी रुपये लेकर चंपत हो गये. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:46 AM
गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गुड़ा मोड़ के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने सोमवार दोपहर एक बजे फाइनांस कंपनी के एजेंट से एक लाख सात हजार रुपये लूट लिये. उज्जीवन फाइनांस सर्विसेज प्राइवेट के ग्राहक प्रतिनिधि रवींद्र कुमार कुछ समझ पाता कि दो बाइक पर आये अपराधी रुपये लेकर चंपत हो गये.
बताया जाता है कि भूदा रानी रोड, धनसार निवासी कंपनी के ग्राहक प्रतिनिधि रवींद्र कुमार जमडीहा गांव के स्वयं सहायता समूह की 67 महिलाओं से ऋृण राशि वसूली कर बाइक से ही गोविंदपुर लौट रहे थे. 78 महिलाओं को कंपनी ने लाखों रुपया ऋण दिया है.
ऋण वसूली कर जैसे ही वह गुड़ा मोड़ के आगे जोड़िया के पास पहुंचा, दो मोटरसाइकिल हीरो पैशन पर सवार चार अपराधकर्मियों ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया और रुपयों से भरा बैग झपट लिया. उन्होंने गोविंदपुर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version