जगह-जगह बुस्टर पंप लगाने की योजना
धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया है. 2017 तक घर-घर पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य है. जहां पाइप लाइन नहीं पहुंच पायी है, उस क्षेत्र में पाइप लाइन बिछायी जायेगी. पार्षदों से इसकी सूची मांगी गयी है.
दो मंजिला इमारतों में पानी पहुंचाने के लिए भी ठोस प्लान तैयार है. जिस क्षेत्र में पानी का सोर्स कम है, वहां बुस्टर पंप लगाया जायेगा. नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने बताया कि जलापूर्ति के प्रति निगम गंभीर है. कई जगहों से शिकायत मिल रही थी कि दोमंजिला भवन में पानी नहीं चढ़ता है. निर्णय लिया गया है कि जहां पानी का सोर्स कम है, वहां बुस्टर पंप लगाया जायेगा. पाइप लाइन का काम शुरू करने के पहले इसका सर्वे कराया जायेगा. एक कंसल्टेंट की नियुक्ति की जायेगी. डीपीआर तैयार कर पीएचइडी को सौंपा जायेगा.
बुस्टर पंप से हल संभव नहीं: पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राय ने कहा कि बुस्टर पंप से हल संभव नहीं है. पानी के अवैध कनेक्शन के कारण पानी का फोर्स कम हो रहा है.
इसको रोकने की पहल होनी चाहिए. बुस्टर पंप से हल नहीं निकलेगा. निगम व बिजली विभाग को समन्वय बना कर पानी चोरी को रोकना चाहिए. जिस समय जलापूर्ति होती है, उस समय बिजली कट होनी चाहिए. इससे काफी हद तक पानी की चोरी रोकी जा सकती है. माडा के पाइप में नया कनेक्शन देना संभव नहीं है. 40-50 वर्ष पुरानी माडा की पाइप है. सर्वे कर डीपीआर बनाने के बाद ही पानी कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए.