काम में तेजी लाने का दिया निर्देश
धनबाद : नगर विकास मंत्रालय के अवर सचिव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर धनबाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. पूछा कि आखिर स्वच्छ भारत मिशन में धनबाद क्यों पीछे हैं.
जवाब में नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत काम चल रहा है. दो साल पहले ए टू जेड कंपनी यहां आयी थी, लेकिन बीच में ही काम छोड़ कर चली गयी.
अब टेंडर के माध्यम से एनजीओ को सफाई में लगाया जा रहा है. व्यक्तिगत शौचालय के लिए 365 आवेदन आये हैं. टेंडर कर एनजीओ को शौचालय बनाने का काम सौंपा जायेगा. अवर सचिव ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जतायी और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी भी मौजूद थे.