बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी के बिना अब वेतन नहीं
धनबाद. बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी नहीं बनाने वाले सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों को अब वेतन नहीं मिलेगा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त ने यहां सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर कहा है कि जुलाई का वेतन उन्हीं को दे जिन्होंने बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनायी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
धनबाद. बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी नहीं बनाने वाले सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों को अब वेतन नहीं मिलेगा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त ने यहां सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर कहा है कि जुलाई का वेतन उन्हीं को दे जिन्होंने बायोमीट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनायी है.
पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस संबंध में आदेश दिया गया. 15 जुलाई तक बायोमीट्रिक के लिए डेडलाइन थी.
इसका अनुपालन नहीं करने वाले की सूची भी भेजने के लिए कहा गया है. सनद हो कि कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भेजा है.