22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएलकर्मियों को आज से बोनस भुगतान

धनबाद: कोलकर्मियों का बोनस भुगतान बुधवार से शुरू हो जायेगा. मंगलवार को कोल इंडिया का आदेश आ गया. कोलकर्मियों के खाते में रकम डाल दी गयी है. निदेशक कार्मिक पीइ कच्छप के अनुसार कोल कर्मियों को इस वर्ष बोनस के रूप में 31,500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. बीसीसीएल कर्मी कल खाते से रकम निकाल […]

धनबाद: कोलकर्मियों का बोनस भुगतान बुधवार से शुरू हो जायेगा. मंगलवार को कोल इंडिया का आदेश आ गया. कोलकर्मियों के खाते में रकम डाल दी गयी है. निदेशक कार्मिक पीइ कच्छप के अनुसार कोल कर्मियों को इस वर्ष बोनस के रूप में 31,500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. बीसीसीएल कर्मी कल खाते से रकम निकाल सकते हैं.

बाजार में रौनक लौटेगी : बोनस भुगतान शुरू होने के साथ ही कोयलांचल के पूजा बाजार में भी रौनक लौटेगी. बीसीसीएल कर्मियों को 1.81 अरब (1,81,49,98500) राशि का भुगतान होगा. दरअसल साल भर से पूजा बाजार को बीसीसीएल के बोनस का ही इंतजार रहता है. फिलवक्त बीसीसीएल में कुल कर्मी 57,619 हैं. बोनस का भुगतान नॉन एग्जिक्यूटिव को ही होगा.

व्यवसायियों ने कर रखी है तैयारी : पूजा बोनस को लेकर व्यवसायियों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है. कपड़ों के नये स्टॉक मंगाये गये है. इसके अलावा टीवी, फ्रिज व अन्य आइटम पर भी बोनस की राशि खर्च होती है. वैसे लोग इस राशि से बचत के बारे भी प्लानिंग करते है. कोलियरी क्षेत्र में भी बोनस भुगतान को लेकर कुछ ज्यादा ही रौनक होती है.

रेलवे में भुगतान शुरू : धनबाद रेल मंडल के कर्मियों का बोनस भुगतान सोमवार से ही शुरू है. इस कारण भी बाजार चकाचक है. डर है तो मौसम का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें