ढुल्लू की रिपोर्ट सरकार को

धनबाद.: धनबाद मंडल कारा में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नयी दिल्ली एम्स में इलाज कराने जाने के दौरान छुट्टा घूमने के मामले की रिपोर्ट सरकार व डीसी को दी जायेगी. डीएसपी की जांच रिपोर्ट को एसपी अपने कमेंट के साथ डीसी को भेजेंगे. डीएसपी की रिपोर्ट में पूरे मामले में पुलिस व जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 8:34 AM

धनबाद.: धनबाद मंडल कारा में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नयी दिल्ली एम्स में इलाज कराने जाने के दौरान छुट्टा घूमने के मामले की रिपोर्ट सरकार व डीसी को दी जायेगी. डीएसपी की जांच रिपोर्ट को एसपी अपने कमेंट के साथ डीसी को भेजेंगे.

डीएसपी की रिपोर्ट में पूरे मामले में पुलिस व जेल प्रशासन की लापरवाही की बात कही है. विधायक के झारखंड भवन में दूसरे विधायक के नाम पर बुक कमरे में ठहरने, पार्टी में भाग लेने का उल्लेख है. रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड भवन में धनबाद जेल के एक अधिकारी भी ठहरे थे और विधायक से उनकी मुलाकात हुई है.

एसपी की ओर से करायी गयी जांच में यह पता चल गया है कि जेल अधिकारी सरकारी कार्य से गये थे और उनका कमरा पहले से ही बुक था. विधायक के इलाज के नाम पर दिल्ली में छूट्टा घूमने संबंधी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद पुलिस रेस हुई थी और एसपी ने डीएसपी राज कुमार सिन्हा को जांच के लिए दिल्ली भेजा था. पूरे मामले में जेल प्रशासन व पुलिस एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. एसपी ने राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों से इस सिलसिले में बात की है.

Next Article

Exit mobile version