10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगंज से बरामद लाश व्यवसायी की और गोविंदपुर में मिला शव गिरोह के सदस्य का

पं. बंगाल के सेक्स रैकेट ने की थी दोनों की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार धनबाद : 15 जुलाई को जिले के राजगंज, गोविंदपुर व निचितपुर रेलवे हॉल्ट से बरामद चार अज्ञात शवों में से दो की पहचान हो गयी है. राजगंज के गवारटांड़ मैदान की झाड़ी से बरामद शव प्रताप बगान, बांकुड़ा के युवा […]

पं. बंगाल के सेक्स रैकेट ने की थी दोनों की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार
धनबाद : 15 जुलाई को जिले के राजगंज, गोविंदपुर व निचितपुर रेलवे हॉल्ट से बरामद चार अज्ञात शवों में से दो की पहचान हो गयी है. राजगंज के गवारटांड़ मैदान की झाड़ी से बरामद शव प्रताप बगान, बांकुड़ा के युवा कपड़ा दुकानदार विपुल रायचौधरी का है.
जबकि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डोमनडीह सड़क किनारे से मिला शव तालतला बस्ती, अरिवदों थाना जिला वर्दमान निवासी उज्‍जवल शेख का है. उज्‍जवल सेक्स रैकेट का सदस्य था. धनबाद व बांकुड़ा पुलिस की संयुक्त कोशिश से दोनों शवों की पहचान हुई और हत्या के कारण व हत्यारों का भी पता चल गया है. सेक्स रैकेट ने दुकानदार विपुल की हत्या कर उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये की निकासी भी कर ली है.
पैसे के लेन-देन विवाद में गिरोह के सरगना सुनील शेख ने अन्य के साथ मिलकर अपने साथी उज्‍जवल की हत्या कर दी. बांकुड़ा पुलिस ने इस सिलसिले में युवती डॉली उर्फ सोमा दास उर्फ सामंतो मंडल उर्फ सुष्मिता मंडल, सुनील उर्फ शराफत अली, बापी शेख, शेख गोलाइ को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की खोज में बांकुड़ा पुलिस छापामारी कर रही है. एसपी राकेश बंसल ने पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, गोविंदपुर इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा व थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौजूद थे. एसपी ने स्पष्ट किया को दोनों मामले का धनबाद से कोई लेना-देना नहीं है.
न मृतक धनबाद के थे और न मर्डर करने वाले. हत्या कर शव व पहचान मिटाने के उद्देश्य दोनों को अलग-अलग जगहों पर डिस्पोजल किया गया था. पत्नी की शिकायत पर दुकानदार विपुल के लापता होने के संबंध में बांकुड़ा टाउन थाना में सनहा और फिर बाद में केस दर्ज किया गया है. उज्‍जवल शेख की पत्नी हसीना बानो की शिकायत पर गोविंदपुर थाना में मर्डर का केस दर्ज किया गया है. गोविंदपुर पुलिस बांकुड़ा में गिरफ्तार गैंग के सदस्यों को रिमांड पर लेगी.
सेक्स वर्कर के चक्कर में मारा गया व्यवसायी
दुकानदार विपुल रायचौधरी 14 जुलाई की सुबह आठ बजे अपनी सेवरले कार (डब्ल्यूबी68 एन-6108) से बांकुड़ा के लिए चले थे. रास्ते में अपने परिचित सुनील शेख को मोबाइल पर कॉल कर लड़की की व्यवस्था करने को कहा था. सुनील ने वर्दमान से डॉली नामक लड़की को पिकअप कर दुर्गापुर सिटी सेंटर के पास फेसलुक ब्यूटी पार्लर में पहुंचने को कहा. विपुल अपनी कार से दुर्गापुर ब्यूटी पार्लर पहुंचा.
पार्लर में सुनील शेख के साथ बापी शेख, कदर शेख, गोलाई समेत अन्य मौजूद थे. सुनील ने अपने इन सहयोगियों के साथ मिल कर विपुल की शराब में नशे की दवा खिला दी. बेहोश होने के बाद कमरे में बंद कर दिया. मोबाइल, एटीएम समेत अन्य कागजात छीन लिये. गला दबाकर दुकानदार विपुल की हत्या कर दी गयी. बाद में दुर्गापुर समेत अन्य जगहों से एटीएम से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.
पैसे के लेन-देन में मारा गया उज्‍जवल शेख
सुनील शेख ने अपने गैंग के उज्‍जवल शेख को 14 जुलाई को ही दो बजे दिन में धनबाद में तगादा के लिए भेज दिया. रात में गोविंदपुर से गाड़ी में साथ ले आने की बात तय थी. उज्‍जवल धनबाद चला आया. सुनील शेख अपने सहयोगी कदर व गोलाइ के साथ मिलकर दुकानदार के शव को उसी की कार में रख धनबाद के लिए निकला. राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता गंवारटांड़ मैदान के बगल झाड़ी में विपुल का शव फेंककर कर डीजल छिड़क आग लगा दी.
कार से तीनों गोविंदपुर जीटी रोड के एक होटल में पहुंचे और रात का खाना खाया. तय कार्यक्रम के अनुसार उज्‍जवल भी वहां पहुंच गया. उज्‍जवल को कार में बैठाकर तीनों गोविंदपुर आरएस मोर कॉलेज होते हुए बलियापुर रोड में निकले. कार में उज्‍जवल की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गयी. शव को डोमनडीह-बलियापुर रोड के किनारे फेंककर डीजल छिड़क आग लगा दी ताकि पहचान नहीं हो सके. सुनील, कदर व गोलाइ लौट गये.
व्यवसायी की पत्नी को किया था कॉल
सुनील ने 15 जुलाई को दुकानदार विपुल की पत्नी को सुनील के मोबाइल से ही फोन कर कहा कि घबरायें नहीं, दो-तीन में आपके पति घर लौट जायेंगे. पुलिस को सूचना नहीं दें. दुकानदार की पत्नी ने पति के गायब होने का सनहा दर्ज कराया था. पत्नी की सूचना पर बांकुड़ा थाना में 17 जुलाई को केस दर्ज किया गया. बांकुड़ा पुलिस टेक्नीकल अनुसंधान व धनबाद पुलिस के सहयोग से मामले की उदभेदन हो गया. इधर, गोविंदपुर पुलिस ने उज्‍जवल की हत्या में प्रयुक्त गमछा को बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें