आर्ट ऑफ लिविंग का उपनयन संस्कार

धनबाद: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के निर्देशानुसार रविवार को धनसार में कई महिला पुरुष का उपनयन संस्कार कराया गया. व्यक्ति विकास केंद्र धनबाद शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 22 महिला-पुरुषों का उपनयन संस्कार कटक के श्रीश्री विश्वविद्यालय से आये गजेंद्र वेदाचार्य व बेंगलुरु से आये स्वामी ओमकारा नंद ने कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:52 AM
धनबाद: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के निर्देशानुसार रविवार को धनसार में कई महिला पुरुष का उपनयन संस्कार कराया गया. व्यक्ति विकास केंद्र धनबाद शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 22 महिला-पुरुषों का उपनयन संस्कार कटक के श्रीश्री विश्वविद्यालय से आये गजेंद्र वेदाचार्य व बेंगलुरु से आये स्वामी ओमकारा नंद ने कराया.
तीन दिनों तक होगा हवन
स्वामी ओमकारा नंद ने बताया कि यहां पर 22 महिला व पुरुष का उपनयन संस्कार किया गया है. आज पहले दिन हवन किया गया और वैदिक मंत्रोच्चर के साथ उपनयन कराया गया. उद्देश्य ज्ञान सबके जीवन में आये और इसमें कौन आगे बढ़ सकता है, यह उस पर निर्भर करता है. वेद की ओर आगे बढ़ने का यह पहला कदम है, जबकि 16 संस्कार पूरे जीवन भर में किया जाता है. वहीं शाम को वंदना व अन्य विधि विधान करवाया जायेगा. यह अनुष्ठान तीन दिनों तक निरंतर चलता रहेगा.
जिनका हुआ उपनयन संस्कार
सुनीता, पीके राजू, शिवम झा, शुभम झा, जेनी सिन्हा, सोनाली सिन्हा, बबीता सिंह, निशांत सिन्हा, देवाशीष महतो, सुनील झा आदि का उपनयन संस्कार किया गया, जबकि कार्यक्रम में सोनाली सिंह, रितिक दुदानी, कुसुम, जैनी, मुकुर ठक्कर, वर्षा ठक्कर, शेखर अग्रवाल, अजय मुखर्जी, नीलांजना चक्रवर्ती, रतना अग्रवाल, उषा बुधिया, पंडित देवेंद्र दास, कुणाल एवं विजय का सराहनीय योगदान रहा.