पुलिस के खिलाफ फिर भाजपा ने खोला मोरचा
धनबाद: भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने आज एक बार फिर पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ मोरचा खोला. पार्टी के प्रदेश प्रभारी के सामने खुल कर कहा कि कतरास इंस्पेक्टर प्रताड़ित कर रहे हैं. जबकि धनबाद एवं बैंक मोड़ थाना प्रभारी घूस मांगते हैं. रविवार को भाजपा जिला कार्यालय के बगल में संपर्क अभियान को ले कर […]
धनबाद: भाजपा के मंडल अध्यक्षों ने आज एक बार फिर पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ मोरचा खोला. पार्टी के प्रदेश प्रभारी के सामने खुल कर कहा कि कतरास इंस्पेक्टर प्रताड़ित कर रहे हैं. जबकि धनबाद एवं बैंक मोड़ थाना प्रभारी घूस मांगते हैं.
रविवार को भाजपा जिला कार्यालय के बगल में संपर्क अभियान को ले कर आहूत समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले मंडल अध्यक्षों के साथ बंद कमरे में अलग से बैठक की.
सूत्रों के अनुसार बैठक में मंडल अध्यक्षों ने खुल कर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि शहर से ले कर केंद्र तक अपनी सरकार है. इसके बावजूद सबसे ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता ही प्रताड़ित हो रहे हैं. भाजपा के कतरास मंडल अध्यक्ष विनय सिंह ने कतरास इंस्पेक्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को तंग करने का आरोप लगाया. कहा कि कतरास पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ता सुदाम गिरि के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. और भी कई कार्यकर्ता को इंस्पेक्टर प्रताड़ित कर रहे हैं.
धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने धनबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी तथा धनबाद प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी पर हर मामले में पैसे मांगने का आरोप लगाया. कहा कि थानों में खुलेआम पैसे का खेल चल रहा है. भाजपा सरकार की बदनामी हो रही.
धैर्य रखें कार्यकर्ता, मिलेगा सम्मान: बैठक में श्री रावत ने कहा कि मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता धैर्य रखें. अभी सरकार को बने हुए कुछ ही दिन हुए हैं. कार्यकर्ताओं की शिकायत को उचित फोरम पर रखेंगे. जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा. उन्होंने इस मामले पर नेताओं को बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी.
सांसद के हस्तक्षेप पर टला विरोध
बैठक से पहले मंडल अध्यक्ष आज एक बार फिर हंगामा करने की तैयारी में थे. उनका कहना था कि पहले कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले. इस बीच सांसद पीएन सिंह वहां पहुंचे. उन्होंने मंडल अध्यक्षों को समझाया कि बैठक में विघ्न डालने की कोशिश नहीं करें. अपनी बातों को उचित जगह ही रखें. सनद हो कि एक पखवारा पूर्व भी भाजपा समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में इसी मुद्दे पर ताला जड़ दिया था और जिला प्रभारी को बैठक करने से रोक दिया था.