मटन-भात खाकर बिल देने से इनकार, मारपीट जनता का धावा, मिली बिजली

धनबाद: लगातार दूसरे दिन रविवार को भी बिजली संकट रहने से इस बरसाती गरमी में लोगों के सब्र का बांध टूट गया. रात नौ बजे के लगभग मनइटांड़ सब स्टेशन (जोड़ाफाटक) में महिलाओं समेत शहर के लेगों ने धावा बोल दिया. हीरापुर विद्युत सब स्टेशन में भी क्षेत्र के लोग पहुंचे. लोगों के आक्रोश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:54 AM
धनबाद: लगातार दूसरे दिन रविवार को भी बिजली संकट रहने से इस बरसाती गरमी में लोगों के सब्र का बांध टूट गया. रात नौ बजे के लगभग मनइटांड़ सब स्टेशन (जोड़ाफाटक) में महिलाओं समेत शहर के लेगों ने धावा बोल दिया. हीरापुर विद्युत सब स्टेशन में भी क्षेत्र के लोग पहुंचे. लोगों के आक्रोश ने काम किया.

मनइटांड़ सबस्टेशन का जो फॉल्ट दिन भर से पकड़ में नहीं आ रहा था, वह पकड़ में आ गया. साढ़े दस बजे के लगभग नया बाजार (मनइटांड़ समेत) और हीरापुर के इलाके में बिजली आ गयी. मनइटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में शनिवार को आधी रात से दिन तक बिजली नहीं थी. रविवार को भी पूर्वाह्न नौ बजे से बिजली गायब रही. तेरह घंटे बाद बिजली आयी है, लेकिन लोगों में संशय है कि पता नहीं यह कब तक रहेगी. इस गड़बड़ी में ऊर्जा विभाग और डीवीसी भागीदार है.

नहीं मिले अधिकारी : मनइटांड़ सब स्टेशन में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अमित कुमार कर रहे थे. उनके साथ आसपास के मुहल्ले के लोग थे. वे लोग वहां पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. एसडीओ, जई के नहीं मिलने पर उनलोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. बाद में फॉल्ट भी पकड़ में आ गया. मनईटांड़ के जेई मंतोष रवानी ने बताया कि पुटकी के निकट डिस पंक्चर हो जाने के कारण बिजली कटी हुई थी. उसे रात 10.30 में ठीक कर लिया गया तो लाइन आ गयी. हीरापुर क्षेत्र में बिजली आ-जा रही है.

Next Article

Exit mobile version