आज से मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षाएं

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटर की संपूरक परीक्षा मंगलवार से दो पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा 25 जुलाई एवं इंटर की परीक्षा 28 जुलाई तक होगी. मैट्रिक की पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक होगी. वहीं इंटर की परीक्षा 9:45 से एक बजे एवं दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:33 AM
धनबाद: मैट्रिक एवं इंटर की संपूरक परीक्षा मंगलवार से दो पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा 25 जुलाई एवं इंटर की परीक्षा 28 जुलाई तक होगी. मैट्रिक की पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक होगी. वहीं इंटर की परीक्षा 9:45 से एक बजे एवं दो से 5:15 बजे तक होगी.
दोनों परीक्षाओं के लिए छह-छह केंद्र बने: धनबाद जिले में दोनों परीक्षा के लिए छह-छह केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय धनबाद, एचइ स्कूल धनबाद, अभया सुंदरी बालिका उवि धनबाद, डीएवी उवि पुराना बाजार एवं धनबाद प्राणजीवन एकेडमी में होगी. वहीं इंटर की परीक्षा एनएन उवि बागसुमा, एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद, झरिया गुजराती हिंदी उवि झरिया, प्लस टू उवि गोविंदपुर, झरिया राज प्लस टू उवि एवं गुरु नानक कॉलेज में होगी. मैट्रिक के 2727 परीक्षार्थी एवं इंटर के कुल 2836 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version