रेस्तरां में छापेमारी के बाद उलझन में थी पुलिस!

धनबाद: पार्क मार्केट स्थित मेहमान रेस्तरां में सोमवार को रेड के बाद पुलिस इस उलझन में पड़ गयी कि पकड़े गये लोगों के खिलाफ धारा क्या लगायी जाये? प्रेमी जोड़ों का कोई सं™ोय अपराध दिख नहीं रहा था, सिवाय इसके कि वे एकांत में लंच ले रहे थे और जहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी. आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:37 AM
धनबाद: पार्क मार्केट स्थित मेहमान रेस्तरां में सोमवार को रेड के बाद पुलिस इस उलझन में पड़ गयी कि पकड़े गये लोगों के खिलाफ धारा क्या लगायी जाये? प्रेमी जोड़ों का कोई सं™ोय अपराध दिख नहीं रहा था, सिवाय इसके कि वे एकांत में लंच ले रहे थे और जहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी. आठ प्रेमी जोड़ों में प्राय: स्टूडेंट्स थे. पुलिस अगर उन्हें जेल भेजती तो कॅरियर खराब हो जाता, ऐसे ही छोड़ देती तो मानवाधिकार का मसला खड़ा हो सकता था. सांप-छुछंदर की स्थिति थी. न निगलते बन रहा था, न उगलते. अपराह्न तीन बजे से रात के दस बजे तक अधिकारी इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रहे थे.
अनुभव काम आया : वरीय अधिकारी इस मसले पर मंथन कर ही रहे थे कि धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने रास्ता सुझाया. उन्होंने कहा कि अगर पकड़े गये लोगों पर भादवि की धारा 294 लगायी जाये, तो पुलिस का काम भी हो जायेगा और सभी बच्चों को थाना से बेल भी मिल जायेगी. धारा 294 सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत से जुड़ा है. इंस्पेक्टर का सुझाव वरीय अधिकारियों को पसंद आ गया. रेस्तरां संचालक को भी इसका लाभ मिल गया.
रात 11 बजे से शुरू हुई रिहाई: सोमवार की रात साढ़े 11 बजे महिला थाना से आठों युवतियां को छोड़ दिया गया. जबकि नौ में से चार युवक रात के एक बजे के आसपास रिहा किया गया. शेष पांच लड़कों की तरफ से कोई अभिभावक नहीं पहुंचे थे. उन्हें मंगलवार की सुबह निजी मुचलके पर छोड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version