बनना था मंदिर, बना दिया कचराघर
धनबाद: जहां बनना था मंदिर, उस जमीन को बना दिया है कचरा खाना. यह हाल है शहर के बरटांड़ का. यहां के पंडित क्लीनिक रोड स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के पास कचरे का अंबार लगा है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. यहां पर मिडिल स्कूल, टाइगर हिल स्कूल एवं लुसियस स्कूल […]
धनबाद: जहां बनना था मंदिर, उस जमीन को बना दिया है कचरा खाना. यह हाल है शहर के बरटांड़ का. यहां के पंडित क्लीनिक रोड स्थित राजकीय मिडिल स्कूल के पास कचरे का अंबार लगा है.
नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. यहां पर मिडिल स्कूल, टाइगर हिल स्कूल एवं लुसियस स्कूल है. तीनों में करीब 12 सौ से अधिक छात्र- छात्रएं पढ़ते हैं.
यहां आये दिन बच्चे बीमार पड़ते रहते हैं. यहां डेंगू फैल जाये तो कोई आश्चर्य नहीं. नगर निगम को सूचना देने के बाद भी इसे साफ नहीं कराया जा रहा है. लोगों को दुर्गा पूजा में मंदिर जाने में परेशानी हो रही है.