धनबाद/बलियापुर. प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग बलियापुर लालाडीह निवासी शम्मी अहमद कुरैशी की पत्नी बदरुन निशा (50) की मौत ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पति के लिखित बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
बेटी से मिल कर लौट रही थी : शम्मी ने बताया कि मृतका अपने बारह वर्षीय पुत्र बबलू को लेकर ईद के मौके पर बेटी से मिलने के लिए बंडेल (पश्चिम बंगाल) गयी हुई थी. सुबह में बंडेल से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस की साधारण बोगी में बैठ कर धनबाद आ रही थी. ट्रेन प्रधानखंता स्टेशन में सिगनल नहीं होने के कारण रूक गयी. यहां ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. उसने बेटे को तो सही सलामत उतार दिया, लेकिन जब खुद उतरने लगी तो ट्रेन खुल गयी.
उसका पैर अंतिम सीढ़ी पर था और साड़ी का आंचल रेल के पहिया में फंस गया. वह पटरी पर आ गयी. इस दौरान बेटा मां को बचाने की लगातार कोशिश करता रहा, लेकिन आस पास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. घटना के कारण ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट तक वहीं रुकी रही. मृतका के छह लड़का व चार लड़कियां हैं. पति मजदूरी करता है.