31 जुलाई तक सूची को अंतिम रूप दें : डीसी

धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने 31 जुलाई तक हर हाल में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के चयन तथा सत्यापित कर उसका डाटा इंट्री कराने का सख्त निर्देश दिया है. शनिवार को समाहरणालय में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की समीक्षा बैठक में डीसी ने लाभुकों के चयन तथा डाटा इंट्री कार्यो में लापरवाही पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 3:23 AM
धनबाद : उपायुक्त केएन झा ने 31 जुलाई तक हर हाल में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के चयन तथा सत्यापित कर उसका डाटा इंट्री कराने का सख्त निर्देश दिया है.
शनिवार को समाहरणालय में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की समीक्षा बैठक में डीसी ने लाभुकों के चयन तथा डाटा इंट्री कार्यो में लापरवाही पर कई बीडीओ, एमओ को कड़ी फटकार लगायी.
बीडीओ, सीओ को कहा कि 28 जुलाई तक डाटा इंट्री का काम पूरा कर लें. जबकि नगर निगम क्षेत्र जहां यह कार्य विलंब से शुरू हुआ है-में 27 जुलाई से वार्ड वार पार्षद के कार्यालय या सामुदायिक भवन में कैंप लगाने को कहा गया.
शहरी क्षेत्र में गरीबों का आवेदन कैंप में ही ले कर उनके आधार, बैंक एकाउंट एवं मोबाइल नंबर के जरिये सत्यापित करने को कहा गया. एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र में अब तक 30 हजार गरीबों का ही सत्यापन हो पाया है. जबकि यहां डेढ़ लाख परिवार को यह लाभ देना है.

Next Article

Exit mobile version