सुदामडीह. पूर्व मध्य रेलवे के पाथरडीह मोहन बाजार हॉल्ट से कुछ दूर रविवार की शाम छह बजे रेल विद्युत इंजन (नंबर 27885) बेपटरी हो गया. उसका छह चक्का पटरी से नीचे उतर गया. इंजन 7 नंबर एमडी यार्ड टाटा प्लेटफॉर्म से रिवर्स होकर ब्लू लाइन जा रहा था, तभी घटना घटी.
उसी लाइन पर टाटा धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस आ रही थी. जो घटना के कारण पाथरडीह मोहन बाजार रेल यार्ड से दो घंटे पांच मिनट विलंब से धनबाद के लिए रवाना हुई.
एक्सप्रेस में सफर कर रहे कई यात्री टेंपो व निजी वाहन कर अपने गंतव्य को रवाना हुए. इंजन का चालक ए हसन धनबाद क्रू लॉबी के थे. उन्होंने बताया कि टाटा प्लेटफॉर्म से उक्त इंजन रिवर्स होकर थ्रू लाइन जा रहा था. टू रोड का कांटा प्वाइंट लॉक नहीं होने के कारण इंजन के छह चक्के 12 फीट तक बेपटरी हो गये. टू रोड कांटा प्वाइंट 6 नंबर गुमटी के लीवर मैन फाल्गुनी यादव द्वारा हरि झंडी दिखायी गयी थी. डय़ूटी पर तैनात शंटिंग कर्मी नंदू विश्वकर्मा ने भी इंजन को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.