बैग लिफ्टर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

धनबाद. जीआरपी पुलिस ने अंतरप्रांतीय बैग लिफ्टर गिरोह के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक सदस्य भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से चार बैग, मास्टर की, जेवर वजन करने की मशीन सहित अन्य सामानों की बरामदगी की है. गिरफ्तार लोगों में पटना बख्तीयारपुर निवासी सुनील कुमार, बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 8:16 AM
धनबाद. जीआरपी पुलिस ने अंतरप्रांतीय बैग लिफ्टर गिरोह के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक सदस्य भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से चार बैग, मास्टर की, जेवर वजन करने की मशीन सहित अन्य सामानों की बरामदगी की है.

गिरफ्तार लोगों में पटना बख्तीयारपुर निवासी सुनील कुमार, बाढ़ दयाचक निवासी शंभु कुमार उर्फ सिंटू, बेगुसराय निवासी मो अजमत व मो महबूब आलम शामिल हैं. सरगना राम कुमार पोद्दार भागने में सफल रहा. यह जानकारी डीएसपी विनोद कुमार महतो ने रविवार को दी. जीआरपी ने इससे पहले भी तीन बैग लिफ्टरों को गिरफ्तार किया था.

दो ट्रेन में चढ़ते और दो होटल में पकड़ाये : डीएसपी विनोद महतो ने बताया कि सुबह में डाउन मुंबई मेल के समय सुनील, शंभु व राम कुमार पोद्दार ट्रेन में चढ़ने वाले थे. इस दौरान थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह की नजर पड़ी. इन्हें देख कर तीनों भागने लगे. थाना प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ शंभु व सुनील को पकड़ लिया जबकि रामकुमार भागने में सफल रहा. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपनी करतूत जीआरपी को बतायी. पुलिस ने इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि इनके दो साथी अजमत व महबूब पुराना बाजार के न्यू इंडिया होटल में ठहरे हुए हैं. पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सामान मुक्ता होटल से बरामद किया गया. इन लोगों ने बताया कि राम कुमार पोद्दार इस गैंग का मास्टर माइंड है और उसी के इशारे पर बैग लिफ्टिंग का काम करते हैं. इन लोगों के पास से बीकानेर निवासी मो खुर्शीद आलम का पूरा सामान बरामद हो गया.
ट्रेन में शिकार करते धनबाद पहुंचे
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने कई तरह के राज खोले हैं. अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग रविवार की रात अप हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण टिकट लेकर चढ़े थे. टीटीइ को रुपया देकर रिजर्वेशन करवा लिया और रात में ट्रेन धनबाद पहुंचने के बाद ये लोग कई व्यक्ति का सामन लेकर धनबाद में उतर गये. रात साढ़े तीन बजे पुराना बाजार के होटल मुक्ता गये और एक कमरा बुक किया. वहां पर इन लोगों ने अपना पूरा सामान देखने के बाद वहीं छोड़ दिया. उसके बाद पुराना बाजार के दूसरे होटल न्यू इंडिया होटल में छह लोगों के लिए कमरा बुक करवाया. तीन लोग धनबाद स्टेशन पहुंच कर घटना को अंजाम देने वाले थे, और इसी दौरान दो व्यक्ति पकड़े गये और पूरा गिरोह हाथ आ गया. जबकि मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version