बैंक मोड़ चेंबर गठन के बाद रंगदारी पर रोक
धनबाद: बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आम सभा रविवार को न्यू मार्केट, बैंक मोड़ चेंबर भवन में हुई. इस मौके पर सांसद पीएन सिंह व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को सम्मानित किया गया. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि बैंक मोड़ चेंबर सबसे पुराना चेंबर है. 90 के दशक में बैंक मोड़ में असामाजिक […]
दुकानदार हमेशा सहमे रहते थे. अनुराधा कांड के बाद व्यवसायी संगठित हुए और बैंक मोड़ चेंबर का गठन किया. इसके बाद रंगदारी प्रथा पर अंकुश लगी. आज कई चेंबर बन गये हैं. लेकिन मातृ संगठन बैंक मोड़ चेंबर ही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या मेरी समस्या है. ट्रैफिक, फ्लाइओवर आदि समस्या को दूर करने का भरपूर प्रयास करूंगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि शहर के प्रति आपकी भी जिम्मेवारी है. निगम के पास संसाधन की कमी नहीं है. आपका सहयोग जरूरी है.
चेंबर की यूनिटी इतनी अच्छी है कि अच्छे-अच्छे अधिकारी डरते हैं. इसके पूर्व सचिव प्रभात सुरोलिया ने सचिव प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. अध्यक्षीय भाषण में सुरेंद्र अरोड़ा ने एकता पर बल दिया. कहा कि एकमात्र बैंक मोड़ चेंबर है जहां नियमित वार्षिक आम सभा व मासिक कार्यकारिणी की बैठक होती है.