जल्द ही इंटक की कमान संभालेंगे प्रदीप बलमुचू
धनबाद. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य प्रदीप बलमुचू जल्द ही इंटक की कमान संभालेंगे. रविवार की शाम दिल्ली जाने के पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने इसकी संभावना जतायी. कहा कि ललन चौबे गुट (इंटक) की कमान संभालने के लिए उच्च पदाधिकारियों से बात हो रही […]
धनबाद. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य प्रदीप बलमुचू जल्द ही इंटक की कमान संभालेंगे. रविवार की शाम दिल्ली जाने के पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने इसकी संभावना जतायी. कहा कि ललन चौबे गुट (इंटक) की कमान संभालने के लिए उच्च पदाधिकारियों से बात हो रही है. जल्द ही इस गुट की कमान संभालेंगे. इंटक की लड़ाई में झारखंड कांग्रेस को नुकसान हुआ है. इसे पटरी पर लाया जा रहा है.
कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने धनबाद के कई वरीय कांग्रेसी नेताओं व ललन चौबे गुट के नेताओं से मुलाकात की. बताया कि 30,31 अगस्त को अधिवेशन रखा गया है. संगठन का विस्तार बिहार विधान सभा चुनाव के बाद किया जायेगा.
मौके पर डुगुर सिंह, मदन महतो, मतलूब हाशमी, ललन चौबे, मनोज यादव, शमशेर आलम, प्रीतम रवानी, शाबिर अली, शेखर सहाय, तौफिश रजा, कार्तिक घोष, विकास मुखर्जी, आरएस तिवारी, बबलू मोदक, भूतनाथ देव, नवीन सिंह, सिराज खान आदि उपस्थित थे.