धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक भागा के व्याख्याता डॉ एसपी यादव का कहना है कि मंगलवार को धनबाद में औसत सौ एमएम बारिश हुई है. पॉलिटेक्निक धनबाद में 90 से 100 एमएम बारिश दर्ज की गयी. इसे हेवी रेन करते हैं. डॉ यादव के अनुसार धनबाद में जो बादल आये, उसे फीडर कहते हैं. इस कारण कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हुई. यह बादल लो प्रेशर का कारण बनता है.
अमूमन बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर के बादल उठकर धरती की ओर आते हैं, लेकिन यह बादल हिमालय की ओर से होते हुए बिहार फिर धनबाद के रास्ते बंगाल की खाड़ी में जायेंगे. इस बादल का केंद्र बिंदु धनबाद था. देर रात बादल बंगाल होते हुए बांग्लादेश पहुंच गये हैं. अब देखना है कि बादल दो भागों में बंट जाते हैं, या वह बांग्लादेश होते हुए वापस इधर ही आते हैं. हालांकि अब इतनी बारिश नहीं होगी. अगले तीन दिन तक धूप के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
धनबाद : पीएमसीएच के ग्राउंड फ्लोर स्थित सजर्री वार्ड में पानी भर गया. आनन-फानन में कई ठीक हो चुके मरीजों को छुट्टी कर दी गयी, तो कुछ मरीज खुद वहां से निकल गये. पानी निकालने के लिए वहां सफाई कर्मियों को लगाया गया, देर शाम तक पानी निकालने का काम जारी था.
जालान अस्पताल में भरा पानी: बरटांड़ स्थित द्वारिका दास जालान मेमोरियल अस्पताल के ओटी, रिसेप्शन आदि में पानी भर गया. मुख्य द्वार पर पानी भरने से लोगों के परेशानी हुई.
इंटर्न हॉस्टल का गिरा छज्जा: पीएमसीएच के इंटर्न हॉस्टल की बालकोनी का छज्जा टूट कर गिर पड़ा. इससे मेडिकल के छात्र बाल-बाल बच गये. इधर, जजर्र जीएनएम हॉस्टल में भी कई जगहों पर प्लास्टर गिरे.
प्रखंड कार्यालय बना तालाब: धनबाद प्रखंड कार्यालय का भी बुरा हाल था. सीडीपीओ ऑफिस के बाहर पानी रिसने लगा. यही हालत सीओ कार्यालय की रही. कार्यालय परिसर में लबालब पानी भर गया. पानी निकासी नहीं होने से तालाब सा नजारा था.