पानी-पानी हुआ धनबाद

धनबाद : मूसलधार बारिश से मंगलवार को पूरा शहर जलमग्न हो गया. सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया. निचले इलाके की कॉलोनियों में बाढ़ का नजारा था. कई घरों में पानी घुस गया. सामान बरबाद हो गये. कई कोलियरियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. रेलवे ट्रैक पर पानी जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 7:35 AM
धनबाद : मूसलधार बारिश से मंगलवार को पूरा शहर जलमग्न हो गया. सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया. निचले इलाके की कॉलोनियों में बाढ़ का नजारा था. कई घरों में पानी घुस गया. सामान बरबाद हो गये. कई कोलियरियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया.
रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया. अस्पताल-दफ्तर हर जगह पानी ही पानी भरा था. मंगलवार को सुबह जो शुरू हुई तो अपराह्न दो बजे तक झमाझम बरसती रही. स्कूलो-दफ्तरों में उपस्थिति कम दिखी.
नालियां जाम रहने से जल जमाव: कई मुहल्लों में जल जमाव का कारण नालियों का जाम होना माना जा रहा है. निगम का दावा है कि उसने क्षेत्र में सफाई के लिए आठ सौ 71 मजदूर लगाये हुए हैं. पांच जेसीबी व 55 ट्रैक्टर को भी लगाये हैं. पर स्थिति नहीं सुधरी.

Next Article

Exit mobile version