Advertisement
बरसाती गरमी में बिजली ने रुलाया
बिरसा मुंडा पार्क के पास 33 हजार के तार पर पेड़ गिरा धनबाद : बारिश के साथ बिजली संकट से भी मंगलवार को लोगों को जूझना पड़ा. बिरसा मुंडा पार्क के पास 33 हजार वोल्ट के तार पर पेड़ गिर जाने से धैया सब स्टेशन की बिजली देर शाम तक गुल रही. भूली फीडर में […]
बिरसा मुंडा पार्क के पास 33 हजार के तार पर पेड़ गिरा
धनबाद : बारिश के साथ बिजली संकट से भी मंगलवार को लोगों को जूझना पड़ा. बिरसा मुंडा पार्क के पास 33 हजार वोल्ट के तार पर पेड़ गिर जाने से धैया सब स्टेशन की बिजली देर शाम तक गुल रही.
भूली फीडर में भी तीन पोल गिर गये. उधर पुटकी में 33 हजार वोल्ट का तार टूटने से मनईटांड़ क्षेत्र में रात भर बिजली नहीं रही. सरायढेला में भी इंसुलेटर पंक्चर होने व हीरापुर में 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से कई इलाकों में बिजली गुल रही. बिजली बोर्ड की टीम ने पेट्रोलिंग कर रात आठ बजे सभी फीडरों को री-स्टोर कर लिया.
मटकुरिया में तार जोड़ने गयी टीम के साथ बकझक : बारिश के दौरान बीसीसीएल क्वार्टर मटकुरिया के पास से गुजर रही 33 केवीए तार टूट गयी. मरम्मत के लिए गये बिजली मिस्त्री के साथ लोगों ने बकझक की. लोगों का कहना था कि यहां से 33 केवीए का तार गुजर रहा है.
जब तक तार में गार्डर नहीं लगाया जायेगा, काम नहीं होने देंगे. पुलिस को लेकर बिजली बोर्ड के अधिकारी पहुंचे. कहा कि जल्द ही गार्डर लगाने की व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद लोगों ने तार जोड़ने दिया. इधर, भूली के बीसीसीएल फीडर में तीन पोल गिर जने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. बड़ी समस्या होने के कारण मंगलवार को काम नहीं हो पाया. बुधवार को भूली फीडर को ठीक किया जायेगा.
धनबाद : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम विधान चंद चौधरी की अदालत ने मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खिलकनाली निवासी फागू रविदास,जीतन रविदास व मानिक रविदास को भादवि की धारा 376 (जी) में दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
अदालत ने सजा बिंदु पर सुनवाई की अगली तिथि 30 जुलाई 15 मुकर्रर की. सुनवाई के वक्त अदालत में अपर लोक अभियोजक कंसारी मंडल मौजूद थे.
क्या है मामला : छह सितंबर 08 को रात सात बजे पीड़िता अपनी सास के साथ घर के पिछवाड़े मैदान में शौच करने गयी थी. तभी पहले से घात लगाये बैठे आरोपियों में से मानिक रविदास ने पिस्टल सटा दी. फागू व जीतन ने पीड़िता को बगल की झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने 8 सितंबर 08 को अदालत में आरोपियों के खिलाफ सीपी केस 1753/08 दर्ज कराया था.
धनबाद : जिले के बैंक मोड़, सिंदरी, सरायढेला, जोड़ापोखर, केंदुआडीह, कतरास, पुटकी और धनसार थाना में इंस्पेक्टर थाना प्रभारी होंगे. सरकार ने इन थानों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है.
बैंक मोड़, सरायढेला व धनसार अभी सहायक थाना है. तीनों थाना नोटिफाइड थाना नहीं है. तीनों थानों का केस नंबर धनबाद थाना में रजिस्टर्ड होता है. अन्य कई मामले के कारण लॉ एंड आर्डर व अनुसंधान की समस्या थानों में उत्पन्न हो रही थी. दूसरे थाने में केस दर्ज होने स्टेशन डायरी पेंडिंग रखने समेत कई समस्या उत्पन्न होती है. पहले से ही धनबाद व झरिया थाना अपग्रेड थाना है जिसके थानेदार इंस्पेक्टर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement