Advertisement
धनबाद में होल्डिंग टैक्स का दायरा बढ़ाने पर जोर
धनबाद : नगर विकास विभाग की ओर से धनबाद नगर निगम को होल्डिंग टैक्स का दायरा बढ़ाने को कहा गया है. यहां होल्डिंग टैक्स के दायरे में कम से कम दो लाख घर लाने को कहा गया है. बुधवार को एटीआइ सभागार रांची में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन सभी नगर निगम एवं […]
धनबाद : नगर विकास विभाग की ओर से धनबाद नगर निगम को होल्डिंग टैक्स का दायरा बढ़ाने को कहा गया है. यहां होल्डिंग टैक्स के दायरे में कम से कम दो लाख घर लाने को कहा गया है.
बुधवार को एटीआइ सभागार रांची में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन सभी नगर निगम एवं नगर निकाय को संसधान बढ़ाने पर जोर दिया गया. धनबाद नगर निगम में अभी केवल 35 हजार घरों से होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है.
इसे बढ़ा कर दो लाख तक पहुंचाने को कहा गया. हर घर में शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों का खाता खुलवा कर उन्हें 12 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देनी है. यह राशि किस्तों में दी जायेगी. शहर में सिटी बस सेवा भी जल्द शुरू करने को कहा गया. ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. स्वच्छता अभियान पर पूरा जोर दिया गया. अमृत योजना के बारे में संबंधित सभी योजनाओं में संभावित खर्च का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर देने के लिए कहा गया.
कार्यशाला का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. कार्यशाला को नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त विनोद शंकर, उप नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी भाग ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement