धनबाद : भाजपा की बैठक बुधवार को मनईटांड़ में नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह जन सुविधा केंद्र लगाने का निर्णय लिया गया.
इसकी शुरुआत 31 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया मनईटांड़ शाखा के समीप कैंप लगा कर की जायेगी. कैंप में लोगों से केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजना का फॉर्म भरवा कर बैंक में खाता खुलवाया जायेगा. इसके बाद चार एवं 25 अगस्त को धनबाद बीडीओ कार्यालय के समीप कैंप लगाया जायेगा. यहां विधवा, वृद्धा, जाति, आवासीय प्रमाणपत्र आदि के फॉर्म भरवाये जायेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि हर सप्ताह किसी न किसी सरकारी दफ्तर के समीप यह कैंप लगेगा. बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष शकील राणा, सुशील सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश सोनी, संजय कुशवाहा, रींकू सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, सोना रजक सहित कई नेता मौजूद थे.