धनबाद : धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम एचके रघु का तबादला कर दिया गया है. हाजीपुर मुख्यालय के चीफ मेटेरियल मैनेजर धर्मेद्र कुमार सिन्हा धनबाद रेल मंडल के नये एडीआरएम होंगे. बुधवार को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. एचके रघु की पोस्टिंग अभी नहीं की गयी है.
धनबाद मंडल के सीनियर डीओएम रहे वेद प्रकाश का तबादला रेलवे बोर्ड कर दिया गया है. उन्हें रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर ( इंफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी) बनाया गया है. धनबाद मंडल में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2013-14 में 100 मिलियन टन का लोडिंग कर नया कीर्तिमान बनाया था. कुछ दिन पहले ही उन्हें सीनियर डीओएम से धनबाद में डीओएम प्लानिंग का पद दिया गया था.