सावन आनंद मेला में खुशियों की बारिश
धनबाद : झमाझम बारिश के बीच सिद्धि विनायक धनसार में मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा का दो दिवसीय सावन आनंद मेला शुरू हुआ. उद्घाटन समिति की वरीय सदस्य निर्मला तुलस्यान एवं अन्य सदस्यों ने किया. अपने संबोधन में समिति की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान ने कहा कि मुङो यह देखकर अपार हर्ष हो रहा […]
धनबाद : झमाझम बारिश के बीच सिद्धि विनायक धनसार में मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा का दो दिवसीय सावन आनंद मेला शुरू हुआ. उद्घाटन समिति की वरीय सदस्य निर्मला तुलस्यान एवं अन्य सदस्यों ने किया. अपने संबोधन में समिति की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान ने कहा कि मुङो यह देखकर अपार हर्ष हो रहा है कि आज आनंद मेला का वृहत रूप हो गया है.
हमारे समय में हम झरिया के अग्रसेन भवन में मेला लगाते थे. सदस्यों की बदौलत आज समिति विशाल बट वृक्ष बन कर निर्धन बच्चियों, समाज के उपेक्षित लोगों को शीतल छाया दे रही है.
पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने कहा कि समिति की सदस्यों की मेहनत मेले में दिख रही है. समिति उन्नति करती रहे यही शुभकामना है. समिति की जिलाध्यक्ष संतोष मोर ने आगंतुकों का स्वागत किया. सचिव किरण गोयनका ने समिति के कार्यो से सबों को अवगत कराया. बच्चों के लिए ड्राइंग कंपीटीशन कराया गया.
मंच का संचालन अरुणा भगानिया एवं धन्यवाद ज्ञापन संजू डालमिया ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विमला बंसल, उर्मिला गुटगुटिया, अनिता मिश्र, कुसुम बोंदिया, मैना भोजगढ़िया, राज रियोलिया, कृष्णा अग्रवाल, सरला अग्रवाल, विदिशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, शिल्पा रस्तोगी, कल्पना पाटोदिया, निर्मला अग्रवाल आदि उपस्थित थीं.
लगे हैं 70 स्टॉल : मेला में कई प्रांत के 70 स्टॉल लगाये गये हैं. डिजायनर साड़ियां, सूट, फैंसी कुरती, फैशनेबल बैग, भगवान की पोशाक, ज्वेलरी, होम डेकोरेटिव आइटम, राखियां और ट्रेडिशनल जयपुरी ज्वेलरी के साथ गेम व लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगे हैं. दिल्ली, मुंबई, कानपुर, भागलपुर, जयपुर, बनारस, पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, धनबाद, बोकारो के रहनेवालों ने मेला में स्टॉल लगाये हैं.
इन स्टॉलों का है आकर्षण : मेला में कोलकाता से आये विकास भुवानिया का सजावट स्टॉल आकर्षण का केंद्र है.यहां होम डेकोरेटिव आइटम है. दो सौ रुपये से लेकर चालीस हजार रुपये तक के डेकोरेटिव आइटम हैं. राखी मेंशन स्टॉल कोलकाता की रीता गुप्ता ने लगाया है. यहां राखियों का कलेक्शन है. छह से 250 रुपये की राखी है. टच दिल्ली स्टॉल दिल्ली की अनुराधा शर्मा एवं इनके बेटे अभि शर्मा ने लगाया है. इस स्टॉल पर ब्राइडल कलेक्शन है.
डिजायनर नाइटी, गाउन, नाइट सूट्स आदि उपलब्ध है.भागलपुर की शशि भुवानिया ने अपने स्टॉल को भागलपुरी सिल्क की साड़ियों से सजाया है. लिटिल क्लोपेट स्टॉल पर दिल्ली की अदिति ने खूबसूरत किड्स वेयर सजाये हैं. प्रथा पुणो के स्टॉल पर शिप्ता खेतान ने आकर्षक ज्वेलरी रखी हैं.
आरए आर्ट स्टूडियों में रचना और रूचि ने हैंडमेड आइटम रखे हैं. हरि पदम स्टॉल पर संगीता जालोका ने भगवान की पोशाक के साथ विवाह की सामग्री रखी हैं. श्रेष्ठ क्रिएशन स्टॉल पर जयपुर के सुनील वर्मा ने जयपुर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी रखी है. कोलकाता की आकृति ने अपने स्टॉल को बैंकाक के गिफ्ट आइटम एवं चायना के डेकोरेटिव आइटम से सजाया है.