महुदा में सड़क जाम, लाठीचार्ज

महुदा : महुदा-पतराकुल्ही के बीच स्थित कतरी नदी में शुक्रवार को तेज धारा में बह गये लालबंगला के दो किशोरों में एक राजा नोनिया का शव चरकीटांड़ रेलवे ब्रिज के सामने से शनिवार को निकाल लिया गया. उसके साथी शंकर नोनिया का कोई पता नहीं चल पाया. शाम को धनबाद से पोस्टमार्टम के बाद शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 6:38 AM
महुदा : महुदा-पतराकुल्ही के बीच स्थित कतरी नदी में शुक्रवार को तेज धारा में बह गये लालबंगला के दो किशोरों में एक राजा नोनिया का शव चरकीटांड़ रेलवे ब्रिज के सामने से शनिवार को निकाल लिया गया. उसके साथी शंकर नोनिया का कोई पता नहीं चल पाया. शाम को धनबाद से पोस्टमार्टम के बाद शव को लाया गया और कतरी नदी किनारे ही दफना दिया गया.
इधर, उग्र लोगों द्वारा सड़क जाम किये जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ. जाम हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. सात महिलाएं घायल हो गयीं.
सहयोग नहीं पाने से गुस्से में थे लोग : शव पाये जाने से पूर्व आज सुबह लगभग 8.30 बजे परिजनों समेत स्थानीय ग्रामीणों ने शव खोजे जाने में प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं किये से लालबंगला के समीप धनबाद-बोकारो एनएच 32 को जाम कर दिया.
एक घंटा बाद महुदा पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को हटाया. पुन: कुछ देर बाद वहां से थोड़ी दूर पर कतरी नदी के समीप सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. जाम हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version