नहीं रहे सीएमओएआइ के पूर्व अध्यक्ष रामायण पांडेय
धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के पूर्व अध्यक्ष रामायण पांडेय का निधन सोमवार को इलाज के दौरान केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में हो गया. वह 74 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही कोयला अधिकारियों में शोक की […]
धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के पूर्व अध्यक्ष रामायण पांडेय का निधन सोमवार को इलाज के दौरान केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर में हो गया.
वह 74 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही कोयला अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सीएमओएआइ से लंबे समय तक जुड़े श्री पांडेय की छवि एक जुझारू अधिकारी की थी.
वह हमेशा संगठन व अधिकारियों के हित में लड़ते रहे. वह व्यवहार कुशल थे. अपने पीछे पत्नी रमा कांति देवी, दो पुत्र कौशल व राजकुमार पांडेय, दो पुत्री सुनीता व विनीता, बहू रेखा व मनीषा के अलावा दो पोती व एक पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को गोविंदपुर स्थित खुदिया नदी के तट पर होगा.
2001 में हुए थे सेवानिवृत्त : रामायण पांडेय बीसीसीएल से उप मुख्य अभियंता (इ एंड एस) के पद से जनवरी 2001 में सेवानिवृत्त हुए. इससे पूर्व वे कुस्तौर एरिया में एरिया मैनेजर (इ एंड एम) के पद पर थे. सेवानिवृत्ति तक वह ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के पूर्व महासचिव रामानुज प्रसाद ने श्री पांडेय के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. वर्षो साथ काम कर संगठन को नये मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास किया. एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुधांशु दुबे ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.