प्रेमिका के सामने थप्पड़ मारा तो कर दी हत्या

पिंड्राजोरा : पंजाबी ढाबा के संचालक मनमीत सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि होटल संचालक मन्नु उन्हें होटल में गलत काम करने से रोक रहे थे. इसी क्रम में कुछ दिन पहले विनोद को उसके प्रेमिका के सामने मन्नु ने थप्पड़ मार दिया. इससे वह अपमानित महसूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 6:15 AM
पिंड्राजोरा : पंजाबी ढाबा के संचालक मनमीत सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि होटल संचालक मन्नु उन्हें होटल में गलत काम करने से रोक रहे थे. इसी क्रम में कुछ दिन पहले विनोद को उसके प्रेमिका के सामने मन्नु ने थप्पड़ मार दिया.
इससे वह अपमानित महसूस करने लगा और मन्नु की हत्या की ताक में रहने लगा. योजना में विनोद ने मिथुन को भी शामिल कर लिया. मिथुन अपने मालिक से पैसे के लेन-देन को लेकर नाराज चल रहा था. और दोनों ने शुक्रवार की रात घटना को अंजाम दिया. दोनों युवक लगभग छह माह से मन्नु के यहां काम कर रहे थे.
ढाई घंटा जाम रही सड़क : सिख समुदाय के लोगों ने घटना का उद्भेदन की मांग को लेकर चास पुरुलिया मार्ग को ढाई घंटे जाम रखा.
पिंड्राजोरा पुलिस, इंसपेक्टर डीएसके मिंज व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा बार-बार सड़क जाम हटाने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन घटना के उद्भेदन तक लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा गया. इस दौरान लंबी दूरी के सभी बस वापस लौट गयी. इसके अलावा सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
दुकानदार संघ ने जताया शोक : कुर्रा मोड़ दुकानदार संघ ने मन्नु की हत्या पर शोक जताया है.शोक व्यक्त करने वालों में मिहिर महतो, पंचदेव महतो, चिन्मय सरकार, नगेन्द्र दास, गनसु महतो, युसुफ अंसारी, धनेश्वर महतो, कृष्णा कैवर्त्त, विभुति महतो, सहदेव महतो, मकसूद आलम, हीरेन सिन्हा, संतोष महतो, संजय महतो, प्रह्वाद महतो, छुटु प्रमाणिक आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version