Advertisement
1226 आवासीय होल्डिंग धारकों ने दबा रखा है 5.16 करोड़
नगर निगम ने बकायेदारों को भेजा नोटिस धनबाद : 1226 आवासीय होल्डिंग धारकों ने निगम का 5.16 करोड़ रुपया दबा रखा है. निगम ने सभी को नोटिस भेजा है. एक सप्ताह के अंदर बकाया जमा करने का निर्देश है. अन्यथा सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. प्रथम चरण में तीस हजार रुपये […]
नगर निगम ने बकायेदारों को भेजा नोटिस
धनबाद : 1226 आवासीय होल्डिंग धारकों ने निगम का 5.16 करोड़ रुपया दबा रखा है. निगम ने सभी को नोटिस भेजा है. एक सप्ताह के अंदर बकाया जमा करने का निर्देश है. अन्यथा सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. प्रथम चरण में तीस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. दूसरे चरण में तीस हजार रुपये से कम के बकायेदारों को नोटिस किया जायेगा.
निगम की आउट सोर्स कंपनी ऋतिका प्रिंटेक के निदेशक राजेश ने बताया कि नगर निगम में लगभग चालीस हजार होल्डिंग धारक हैं. इसमें मात्र दस प्रतिशत होल्डिंग धारक ही समय पर शुल्क जमा कर रहे हैं. शेष होल्डिंग धारकों का वर्षो से निगम का शुल्क बकाया है. कुछ बड़े होल्डिंग धारक नसीमा खातून पर 1.78 लाख, बीना देवी पर 1.25 लाख, पुतुल देवी पर 1.35 लाख रुपया बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement