राइट टू रिजेक्ट सकारात्मक कदम : पीएन

धनबाद: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 111 वीं जयंती शुक्रवार को बैंक मोड़ में मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने कहा कि यह जेपी आंदोलन का ही असर है कि आज कई लोग भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता तो बहाल हुई है, लेकिन सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:05 AM

धनबाद: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 111 वीं जयंती शुक्रवार को बैंक मोड़ में मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने कहा कि यह जेपी आंदोलन का ही असर है कि आज कई लोग भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता तो बहाल हुई है, लेकिन सरकार से बचने का एक नायाब तरीका सीबीआइ को गिरफ्त में रख कर निकाला गया है. कहा कि दागी जनप्रतिनिधियों की सदस्यता के मामले में उच्चतम न्यायालय का आदेश, राइट टू रिजेक्ट का निर्णय सकारात्मक कदम है. इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है.

महापुरुषों के सपनों को साकार करें : अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी ऐसे लोग हैं जो महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए चिंतित हैं. कहा कि जेपी मेमोरियल हॉल की स्थापना होनी चाहिए.

जिम्मेवारी हमारे कंधों पर : शैलेंद्र ने कहा कि चुनौतियां बहुत ज्यादा है, जिम्मेवारी भी हमारे कंधों पर है. चिंतन जरूरी है.

संचालन लाल वर्मा ने किया. समारोह को विश्वनाथ बागी, अशोक वर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, अजरुन पांडेय, हातिम अंसारी ने भी संबोधित किया. मौके पर जयकिशन, अंजलि, राजेंद्र कुमार, अशोक गुप्ता, प्रेम प्रकाश पासवान, संजय बक्शी, मनीष श्रीवास्तव, कलावती, दिनेश यादव, श्याम सुंदर आदि उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो नरेश अंबष्ट ने किया.

Next Article

Exit mobile version