खरीद के साथ उपहार के अवसर

धनबाद: प्रभात खबर ‘खरीदारी उत्सव’ में भारी भीड़ जुट रही है. खरीदारी के साथ लोगों को उपहार मिल रहा है. पहले ड्रा में नौ लकी विजेता बने. तीन और ड्रा होने हैं. दुर्गा पूजा, दीपावली, बकरीद व छठ पर खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के लिए प्रभात खबर इनाम जीतने का अवसर प्रदान कर रहा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:05 AM

धनबाद: प्रभात खबर ‘खरीदारी उत्सव’ में भारी भीड़ जुट रही है. खरीदारी के साथ लोगों को उपहार मिल रहा है. पहले ड्रा में नौ लकी विजेता बने. तीन और ड्रा होने हैं. दुर्गा पूजा, दीपावली, बकरीद व छठ पर खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के लिए प्रभात खबर इनाम जीतने का अवसर प्रदान कर रहा है. इसके लिए दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ग्राहक खरीदारी कर योजना का लाभ उठा रहे हैं.

इस योजना के तहत ग्राहकों को हर खरीदारी पर ड्रा कूपन मिलेगा. संबंधित दुकानों में प्रभात खबर का कूपन उपलब्ध है. आपको बस इतना करना है कि कूपन को भर कर संबंधित दुकान में बने ड्राप बॉक्स में डाल देना है.

इसमें लकी विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा. बुधवार को एक ड्रा हुआ और तीन ड्रा होंगे. स्कूटी, एलसीडी, वाशिंग मशीन, मोबाइल सहित ढेरों इनाम हैं. कपड़े, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, फर्नीचर आदि की खरीद कर कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. ‘खरीदारी उत्सव 2013’ एक अक्तूबर से चल रहा है और 10 नवंबर तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version