दुर्गापूजा में अलर्ट रहेगा स्वास्थ्य विभाग

धनबाद: दुर्गापूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तमाम चिकित्सा प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. निरसा, गोविंदपुर, तोपचांची, झरिया, सदर, कतरास आदि क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सीएस अवकाश पर हैं. अभी सीएस के प्रभार में मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा हैं. भीड़ से बचने की सलाहडॉ वर्मा ने कहा कि भीड़-भाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:05 AM

धनबाद: दुर्गापूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तमाम चिकित्सा प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. निरसा, गोविंदपुर, तोपचांची, झरिया, सदर, कतरास आदि क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सीएस अवकाश पर हैं. अभी सीएस के प्रभार में मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा हैं.

भीड़ से बचने की सलाह
डॉ वर्मा ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाके से लोगों को बचना चाहिए. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. प्रभावित व्यक्ति सीधे 9431711098 पर संपर्क कर सकते हैं. पूजा को लेकर पीएमसीएच में भी चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है.

अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की डय़ूटी लगायी गयी है. जरूरत पड़ने पर हॉस्टल से इंटर्न्‍स की भी सेवा ली जायेगी. चिकित्सीय सुविधा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version