धनबाद: दुर्गापूजा के मद्देनजर फूड इंस्पेक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने शहर के कई होटलों व दुकानों में खाद्यान्न का सैंपल लिया. फूड इंस्पेक्टर ने धनबाद स्टेशन रोड के होटलों से खाना का सैंपल लिया.
पुराना बाजार की दुकानों ने मसालों का सैंपल लिया. सरायढेला स्थित एक मिठाई दुकान से भी सैंपल लिया.
उन्होंने बताया कि पूजा के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है. सभी नमूने जांच के लिए रांची भेज दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.