सड़क हादसे में दो की मौत

तोपचांची: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मानटांड़ में ट्रक व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोग मारे गये. मृतक बेला, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा निवासी महेंद्र शर्मा (39) एवं हुबलाल यादव (40) थे. दोनों बाइक पर कोलकाता से कोडरमा जा रहे थे. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:06 AM

तोपचांची: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मानटांड़ में ट्रक व बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोग मारे गये. मृतक बेला, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा निवासी महेंद्र शर्मा (39) एवं हुबलाल यादव (40) थे.

दोनों बाइक पर कोलकाता से कोडरमा जा रहे थे. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार महेंद्र व हुबलाल को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी. घटना में दोनों का दाहिना पैर चूर हो गया़ खबर सुन तुरंत मौके पर पहुंचे तोपचांची थाना के अनि अजय कुमार ने घायलों को सीएचसी में भरती करवाया़ वहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गयी.

चालक ने नहीं रोकी ट्रक : घटना के समय महेंद्र शर्मा गाड़ी चला रहे थे. टक्कर के बाद हेलमेट पांच टुकड़ों में फट गया. इस कारण महेंद्र के सिर में चोट आयी. हादसे के बाद चालक ने ट्रक और तेज कर दी. इस दौरान दोनों के पैर चपेट में आ गये. इन्हें किसी प्रकार एक टेंपो में लाद सीएचसी लाया गया, जहां उतारने वाला कोई नहीं था.

Next Article

Exit mobile version