गरीब रथ रद्द, एलेप्पी नहीं गयी राउरकेला
धनबाद: ओड़िशा में चक्रवाती तूफान को लेकर धनबाद से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन गरीब रथ को शनिवार को रद्द कर दिया गया. वहीं एलेप्पी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन कर चलाया गया. एलेप्पी को नागपुर होकर चलाया जा रहा है. यह ट्रेन राउरकेला नहीं जायेगी. रविवार को मौसम को देखते हुए ट्रेन रद्द व मार्ग परिवर्तन […]
धनबाद: ओड़िशा में चक्रवाती तूफान को लेकर धनबाद से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन गरीब रथ को शनिवार को रद्द कर दिया गया. वहीं एलेप्पी एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन कर चलाया गया. एलेप्पी को नागपुर होकर चलाया जा रहा है.
यह ट्रेन राउरकेला नहीं जायेगी. रविवार को मौसम को देखते हुए ट्रेन रद्द व मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया जायेगा. देश भर में दर्जनों ट्रेनें रद्द व मार्ग परिवर्तन कर चलायी जा रही है. ट्रेनों व स्टेशनों में रोजाना की अपेक्षा शनिवार को भीड़ कम देखी गयी.
गरीब रथ के यात्रियों को टिकट रिफंड कर पूरा किराया वापस किया गया. शनिवार को धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय, टिकट घर व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ कम दिखी. धनबाद के अलावा विभिन्न स्टेशनों का यही हाल था. इससे रेलवे को लाखों का राजस्व का नुकसान हुआ.