25 कंपनियों में 476 को मिली नौकरी
धनबाद: दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ (धनबाद) के परिसर मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न 25 कंपनियों में कुल 476 युवाआें को नौकरी मिली, जबकि 717 का मामला विचाराधीन है. सहायक निदेशक पीके रंजन ने बताया कि इन्हें शॉर्ट लिस्ट कर कंपनी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करेगी. इंटरव्यू में […]
धनबाद: दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजना के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ (धनबाद) के परिसर मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न 25 कंपनियों में कुल 476 युवाआें को नौकरी मिली, जबकि 717 का मामला विचाराधीन है. सहायक निदेशक पीके रंजन ने बताया कि इन्हें शॉर्ट लिस्ट कर कंपनी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करेगी. इंटरव्यू में सफलता के बाद इनका चयन होगा.
रोजगार मेला को लेकर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ में मंगलवार को सुबह से ही बेरोजगार छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने लगी थी. मेला में विभिन्न कंपनियों ने कुल 27 स्टॉल लगे थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण आवेदकों को काफी परेशानी हुई. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पालिवार की अनुपस्थिति में रोजगार मेला का उदघाटन विधायक राज सिन्हा ने किया.कार्यक्रम को सहायक निदेशक पीके रंजन, सहायक श्रमायुक्त राजेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा, चंद्रभूषण तिवारी, विकास पाठक, जिला परिषद सदस्य दुर्गा दास आदि ने संचालित किया. मंच संचालन हरेंद्र सिंह ने किया.
आउटसोर्सिंग कंपनियां कर रहीं पक्षपात
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल्ड इंडिया अभियान के तहत इस पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है. धनबाद में कोयला उत्खनन से जुड़ी 30-40 आउटसोर्सिंग कंपनियां अपने यहां नियोजन देने में स्थानीय युवकों के साथ पक्षपात कर रही हैं. श्रम विभाग अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़े.
इंटरव्यू फेस करने की कला भी सिखायें
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के उप निदेशक सतीश सुमन ने कहा रोजगार मेला नियोजकों व बेरोजगारों के बीच समन्वय का काम करता है. मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकारी हो या गैर सरकारी, सभी संस्थानों में युवकों को सही ढंग से प्रशिक्षित नहीं किया जा रहा है. उन्हें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू कैसे फेस करना है, उसकी कला भी सिखानी चाहिए.