रेलवे की वीआइपी लिस्ट से विधायक और पूर्व सांसद हटे

धनबाद : ट्रेनों के बर्थ आरक्षण में आपातकालीन कोटा के लिए विशिष्ट व्यक्तियों की सूची से विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व सांसद के सहयोगी और गोल्ड पास धारक को हटा दिया गया है. इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दिया है. जाहिर है अब इन सबों के अच्छे दिन गये. पहले नौ कैटेगरी अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 8:08 AM
धनबाद : ट्रेनों के बर्थ आरक्षण में आपातकालीन कोटा के लिए विशिष्ट व्यक्तियों की सूची से विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व सांसद के सहयोगी और गोल्ड पास धारक को हटा दिया गया है. इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर जारी कर दिया है. जाहिर है अब इन सबों के अच्छे दिन गये.
पहले नौ कैटेगरी
अब तक नौ कैटेगरी में रेलवे आपातकालीन कोटा के तहत विशिष्ट लोगों को तवज्जो देती थी. इनमें वर्तमान सांसद, उनके जीवन साथी एवं सहयोगी, उच्च अधिकारी, कूपन के द्वारा टिकट बुक करने वाले विधायक, भूतपूर्व सांसद एवं उनके सहयोगी तथा गोल्ड पास धारक शामिल थे.
अब केवल पांच कैटेगरी
लेकिन अब नौ के स्थान पर मात्र पांच को ही आपातकालीन कोटा से बर्थ मिल पायेगा. ये हैं वर्तमान सांसद, उनके जीवन साथी एवं सहयोगी, केंद्र एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री, कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री और न्यायाधीश.
क्यों आयी यह नौबत
भारतीय रेल में 17 जोन व 71 मंडल है. प्रतिदिन अापातकालीन कोटा से हजारों सीट-बर्थ आरिक्षत किये जाते हैं. इसमें 75 प्रतिशत पूर्व सांसद व उनके जीवन साथी व एमएलएम व एमएलसी का रहता है. ऐसे में कई लोगों को आपातकालीन कोटे में बर्थ नहीं मिल पाती है. कई बार तो वर्तमान सांसद व न्यायाधीश तक को सीट नहीं मिल पाती है. कई बार संसद में इस पर सवाल भी उठ चुके हैं. रेलवे ने इसके लिए यह उपाय किया है.

Next Article

Exit mobile version