जुलूस लेकर आया वांटेड सतीश महतो, पुलिस पकड़ न सकी

अलकडीहा. दो मामलों में अलकाडीहा पुलिस द‍्वारा वांछित सतीश महतो बुधवार को झरिया विधायक सह जमसं के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह के साथ सार्वजनिक मंच पर नजर आया. मौका था जयरामपुर स्थित लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप जमसं (कुंती) की आम सभा व मिलन समारोह का. कार्यक्रम यूनियन में सतीश महतो के शामिल कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 8:09 AM
अलकडीहा. दो मामलों में अलकाडीहा पुलिस द‍्वारा वांछित सतीश महतो बुधवार को झरिया विधायक सह जमसं के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह के साथ सार्वजनिक मंच पर नजर आया. मौका था जयरामपुर स्थित लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप जमसं (कुंती) की आम सभा व मिलन समारोह का. कार्यक्रम यूनियन में सतीश महतो के शामिल कराने के लिए आयोजित था.
विधायक संजीव सिंह ने सतीश को माला पहना कर विधिवत यूनियन में शामिल किया. वह पांच मिनट तक मंच पर रहा. इस दौरान उसके समर्थक अस्त्र-शस्त्र लहराते रहे. पुलिस कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर की दूरी पर मौजूद थी, लेकिन वांटेड सतीश महतो के जाने के बाद पहुंची.

Next Article

Exit mobile version