राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में चार का चयन

धनबाद. जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से चार शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है. प्लस टू उच्च विद्यालय, गोविंदपुर से विज्ञान शिक्षक दिनेश सिंह एवं एसएसकेबीसी उवि, निरसा के विज्ञान, गणित शिक्षक मोहनानंद राय का चयन राज्य स्तर पर हुआ है. इसके अलावा बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय से दिलीप कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 7:23 AM
धनबाद. जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से चार शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है. प्लस टू उच्च विद्यालय, गोविंदपुर से विज्ञान शिक्षक दिनेश सिंह एवं एसएसकेबीसी उवि, निरसा के विज्ञान, गणित शिक्षक मोहनानंद राय का चयन राज्य स्तर पर हुआ है.

इसके अलावा बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय से दिलीप कुमार कर्ण एवं मवि, धैया से राजकुमार वर्मा का चयन भी राज्य स्तर पर हुआ है. सभी को शुक्रवार को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार सह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए संबंधित शिक्षकों को सुबह दस बजे तक पहुंचने को कहा गया है.

इनका भी चयन : माध्यमिक विद्यालयों से जिला स्तर पर एलएनवीएम उवि, धनबाद के भोलानाथ महतो, मजदूर उवि, सिंदरी की वीणा प्रसाद, प्लस टू उवि, टुंडी के शिव पुकार उपाध्याय, जिला स्कूल धनबाद के रामानंद यादव एवं झरिया राज प्लस टू उवि के शिवमूर्ति राम का चयन हुआ है. वहीं अनुमंडल स्तर पर झरिया राज प्लस टू उवि के यात्रानंद चौबे, प्लस टू उवि गोविंदपुर से कुमार अवधेश रमण, झरिया एकेडमी झरिया की किरण कुमारी, गांधी स्मारक उवि सिजुआ के गोपाल कृष्ण महतो एवं एलएनवीएम उवि धनसार के शिक्षक सुरेश का चयन हुआ है.

Next Article

Exit mobile version