profilePicture

दहेज के लिए मनईटांड़ में ब्याहता को निकाला

धनसार. धनसार थाना अंतर्गत मनईटांड़ निवासी मीना देवी ने पति, ससुर, सास, जेठ एवं गोतनी पर दो लाख रुपये दहेज न देने के कारण मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला शुक्रवार को दर्ज कराया है. मीना देवी की शादी इसी साल 14 मई को मनइटांड़ निवासी नारायण यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 7:38 AM

धनसार. धनसार थाना अंतर्गत मनईटांड़ निवासी मीना देवी ने पति, ससुर, सास, जेठ एवं गोतनी पर दो लाख रुपये दहेज न देने के कारण मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला शुक्रवार को दर्ज कराया है. मीना देवी की शादी इसी साल 14 मई को मनइटांड़ निवासी नारायण यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के साथ हुई थी.

दहेज में उसके पिता दशरथ यादव ने घड़ी, अंगूठी, मोटरसाइकिल, पलंग, आलमारी के अलावा कई कीमती सामान दिये थे. 15 दिन बाद ससुर नारायण यादव, पति सुरेंद्र यादव, सास शांति देवी, जेठ विजय यादव, गोतनी पूजा देवी ने मीना से मारपीट की और दो लाख रुपया पुन: दहेज लाने की मांग की.

इस पर मीना अपने पिता दशरथ यादव के घर झरिया बकरीहाट आ गयी. मायके में सारी बातें बता कर ससुराल आ गयी. आरोप के अनुसार मारपीट का सिलसिला चलता रहा. धनसार पुलिस ने मीना की शिकायत पर धारा 498A, 34, 3/4 के तहत केस दर्ज िकया है.

Next Article

Exit mobile version