खदान के अंदर बेहोश मिला कर्मी, मौत

पुटकी : साउथ बलिहारी कोलियरी में कार्यरत लाइन मिस्त्री दशरथ पंडित (59) की शनिवार को मौत हो गयी. वह आज प्रथम पाली में खदान के अंदर बेहोशी की हालत में पड़े थे. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन साउथ बलिहारी चानक पहुंच खोजबीन शुरू की. परिजनों के पूछताछ पर कुछ कर्मी खदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 8:23 AM
पुटकी : साउथ बलिहारी कोलियरी में कार्यरत लाइन मिस्त्री दशरथ पंडित (59) की शनिवार को मौत हो गयी. वह आज प्रथम पाली में खदान के अंदर बेहोशी की हालत में पड़े थे. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन साउथ बलिहारी चानक पहुंच खोजबीन शुरू की.
परिजनों के पूछताछ पर कुछ कर्मी खदान के अंदर गये तो सात नंबर पिट बाटम के पास दशरथ बेहोशी की हालत में पड़े मिले. आनन-फानन में उसे खदान से बाहर कर क्षेत्रीय अस्पताल कुस्तौर में भरती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेज दिया.
सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद सह बीसीकेयू नेता देवाशीष पासवान भी अस्पताल पहुंचे. इधर साउथ बलिहारी कोलियरी पीओ पी कुमार ने बताया कि कर्मी एक माह बाद रिटायर्ड होगा. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर सेंट्रल अस्पताल से दशरथ को मिशन अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version