जीएन कॉलेज में बीसीए के छात्रों का हंगामा

धनबाद. नामांकन जब कॉलेज ने बीसीए में लिया है तो रजिस्ट्रेशन व एडमिट कार्ड बीए (वोकेशनल ऑनर्स ) के नाम से क्यों आया है, उसमें भी बीसीए क्यों नहीं लिखा है. इसी बात को लेकर जीएन कॉलेज में मंगलवार को बीसीए के छात्र-छात्राओं ने खूब हंगामा मचाया. प्राचार्य ने छात्रों को समझाया है कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 8:03 AM
धनबाद. नामांकन जब कॉलेज ने बीसीए में लिया है तो रजिस्ट्रेशन व एडमिट कार्ड बीए (वोकेशनल ऑनर्स ) के नाम से क्यों आया है, उसमें भी बीसीए क्यों नहीं लिखा है. इसी बात को लेकर जीएन कॉलेज में मंगलवार को बीसीए के छात्र-छात्राओं ने खूब हंगामा मचाया. प्राचार्य ने छात्रों को समझाया है कि दोनों एक ही बात है, लेकिन छात्र नहीं मानें. छात्रों ने कहा कि जिस नाम से रजिस्ट्रेशन व एडमिट कार्ड आता है, उसी नाम से नामांकन क्यों नहीं लिया जाता. कहा कि यह उनके साथ धोखाधड़ी है.
शिकायत लेकर पहुंचे अभिभावक : इस मामले में प्रमाण के तौर पर नामांकन से लेकर रजिस्ट्रेशन व एडमिट कार्ड तक की छात्रा प्रति लेकर मंगलवार की शाम अभिभावक प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि क्या किसी जॉब में बीसीए की अहर्ता हो वहां बीए (वोकेशनल ऑनर्स) का सर्टिफिकेट पर इंट्री मिलेगी. विवि व कॉलेज के बीच क्या अंडरस्टेंडिंग है. इससे पहले वाले बैच को आपने क्या डिग्री दी इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं.
विभावि एकेडमी काउंसिल में मामला ले जायेंगे : प्राचार्य

जीएन कॉलेज के प्राचार्य सह विभावि के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन डीन प्रो. पी शेखर ने कहा कि नामांकन ही डिग्री भी बीसीए की ही है. बीसीए का मतलब बेचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन होता है. डिग्री भी हम कंप्यूटर एप्लिकेशन ऑनर्स की ही देते हैं. यह कोर्स अकेले उनके यहां नहीं विभावि के संत कोलंबस, अन्नदा, उषा मार्टिन सहित विभिन्न कॉलेजों में चल रहा है. वहां यही डिग्री मिलती है. वैसे शिकायत आयी है तो विभावि में आपत्ति दर्ज करा मामले को विवि एकेडमी काउंसिल में उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version