कोलियरियों में घुसा पानी, उत्पादन ठप

धनबाद: चक्रवाती तूफान फैलिन की वजह से हुई भारी बारिश ने कोयला उत्पादन पर भी असर डाला. बीसीसीएल में पचास फीसदी उत्पादन प्रभावित हुआ है. सीएमडी टीके लाहिड़ी के अनुसार- कंपनी की खदानों से रोजाना 80-85 हजार टन उत्पादन होता है लेकिन भारी बारिश की वजह से 40-45 हजार टन ही उत्पादन हो पाया. बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 9:58 AM

धनबाद: चक्रवाती तूफान फैलिन की वजह से हुई भारी बारिश ने कोयला उत्पादन पर भी असर डाला. बीसीसीएल में पचास फीसदी उत्पादन प्रभावित हुआ है. सीएमडी टीके लाहिड़ी के अनुसार- कंपनी की खदानों से रोजाना 80-85 हजार टन उत्पादन होता है लेकिन भारी बारिश की वजह से 40-45 हजार टन ही उत्पादन हो पाया. बारिश के कारण ओपेन कास्ट व अंडरग्राउंड में पानी घुस गया है. इसकी निकासी के प्रयास शुरू किये गये है. समरसेबल पंप के जरिये पानी की निकासी की जा रही है.

रविवार व सोमवार को थी छुट्टी : रविवार व सोमवार को छुट्टी थी. इस वजह से अंडरग्राउंड खदानें बंद थी. लिहाजा मजदूर खदान में उतरे ही नहीं. आउटसोर्सिग वाले ओपेन कास्ट पैच में उत्पादन हुआ.

कई ओपेन कास्ट पैच में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया था. इसलिए वहां भी उत्पादन सुचारु ढंग से नहीं हो पाया. ओपेन कास्ट में जाने वाले रास्ते में भारी फिसलन थी. इस वजह से उपकरण व ट्रकों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बारिश थमने के बाद ही उत्पादन सामान्य हो पाया.

Next Article

Exit mobile version