सक्रियता से बची दर्जनों जान
चासनाला/मोहलबनी: दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से इसका पानी सुदामडीह की पुरानी इंक्लाइन माइन कॉलोनी में प्रवेश कर गया. लेकिन समय रहते वार्ड 50 के पार्षद सोमित सुपकार की पहल पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही की, जिससे संभावित खतरा टल गया. नदी का पानी महानवमी की रात बीसीसीएल कॉलोनी के समीप पहुंचा. […]
चासनाला/मोहलबनी: दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से इसका पानी सुदामडीह की पुरानी इंक्लाइन माइन कॉलोनी में प्रवेश कर गया. लेकिन समय रहते वार्ड 50 के पार्षद सोमित सुपकार की पहल पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही की, जिससे संभावित खतरा टल गया. नदी का पानी महानवमी की रात बीसीसीएल कॉलोनी के समीप पहुंचा. पुरानी इंक्लाइन से वाशरी जीएम कार्यालय जाने वाली सड़क पानी में डूब गयी. जलस्तर बढ़ता देख पार्षद ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी.
जानकारी मिलते ही उपायुक्त प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, सीओ विशाल कुमार, धनबाद बीडीओ रिंकू कुमारी, पूर्वी झरिया के जीएम सुबीर घोष, बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम व अन्य अधिकारी सुदामडीह पहुंच गये.
उपायुक्त ने तत्काल एक टीम का गठन किया, जो पुरानी इंक्लाइन स्थित दामोदर नदी में जाकर जलस्तर का जायजा ली. टीम की रिपोर्ट पर उपायुक्त ने मैथन व पंचेत डैम प्रबंधन से इसे खोलने का आग्रह किया. पूरी टीम रात भर पुरानी इंक्लाइन माइंस के पास कैंप किये रही. पार्षद श्री सुपकार ने बताया कि वह रविवार को वहां से गुजर रहे थे, तभी दामोदर नदी को उफनते देखा. उन्होंने तुरंत उपायुक्त प्रशांत कुमार को इसकी सूचना दी.