बाइक चोरी में पुलिस ने जेल भेजा, हो गयी मौत

धनबाद : बाइक चोरी के आरोप में धनबाद मंडल कारा में एक माह से बंद सरायढेला कर्मिक नगर निवासी सुनील कुमार राय (25) की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की रात पीएमसीएच में हो गयी. सुनील 10 दिनों से पीएमसीएच में भरती था. अखिल भारतीय भट्ट ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष गोरखनाथ शर्मा ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:19 AM
धनबाद : बाइक चोरी के आरोप में धनबाद मंडल कारा में एक माह से बंद सरायढेला कर्मिक नगर निवासी सुनील कुमार राय (25) की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की रात पीएमसीएच में हो गयी. सुनील 10 दिनों से पीएमसीएच में भरती था.
अखिल भारतीय भट्ट ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष गोरखनाथ शर्मा ने आरोप लगाया है कि सुनील बेकसूर था, पैसे के लिए पुलिस संदेह के आधार पर पकड़ लायी थी. पत्नी से पैसे नहीं मिलने पर जेल भेज दिया गया.
मामले के अनुसंधानकर्ता को कोई गवाह नहीं मिला. लेकिन गरीब को फंसा दिया गया. केस डायरी भेजने के नाम पर पांच सौ व तीन सौ रुपये लिये गये. मृतक के पत्नी को 30 लाख मुआवजा और नौकरी नहीं मिलने पर भट्ट ब्राह्मण महासभा धनबाद से दिल्ली तक आंदोलन करेगी.

Next Article

Exit mobile version