चेहरा पहचानो गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

धनबाद. बैंकमोड़ पुलिस ने चेहरा पहचानो गिरोह के सदस्य दिलीप कुमार साव (बारामुड़ी) को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. बैंकमोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप चेहरा पहचानो, इनाम पाओ गिरोह के सरगना पतंजलि शास्त्री गिरोह का सदस्य है. दिलीप का पुराना बाजार के बैंक खाते में ठगी का पैसा आता था. दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 7:04 AM

धनबाद. बैंकमोड़ पुलिस ने चेहरा पहचानो गिरोह के सदस्य दिलीप कुमार साव (बारामुड़ी) को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. बैंकमोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप चेहरा पहचानो, इनाम पाओ गिरोह के सरगना पतंजलि शास्त्री गिरोह का सदस्य है. दिलीप का पुराना बाजार के बैंक खाते में ठगी का पैसा आता था. दिलीप ने स्वीकार किया कि खाता खोलवाकर गिरोह के सदस्य ने एटीएम कार्ड ले लिया था.

खाता खोलवाने के बाद उसे 15 हजार रुपये दिये गये थे. दुर्गापुर सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिंह (गिरिडीह बरवाडीह) ठगी के शिकार हुए थे. गिरोह ने चेहरा पहचानने पर फोन कर सफारी जीतने की सूचना दी थी. सब-इंस्पेक्टर से 8500 व 4500 रुपये दिलीप के बैंक खाते में डलवाया था और 19 हजार रुपये टैक्स व एनओसी के लिए मांग की जा रही थी. सीआरपीएफ अधिकारी को लगा कि वह ठगी के शिकार हो गये तो फोन करने वाले से पैसे की मांग की. पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौज व धमकी दी जा रही थी.

रकम जिस बैंक खाते में डलवायी गयी थी, वह दिलीप का ही है. सनद हो कि बैंकमोड़ पुलिस ने चेहरा पहचानो इनाम पाओ इंटर स्टेट गिरोह के सगरना समेत पांच लोगों को जुलाई माह में पकड़ा था. जाली कागजात, चेकबुक समेत अन्य सामान बरामद किया था. सरगना को जाली कागजात बनाकर देने वाला साइबर कैफे संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version