आइएसएम : आइएसएस चुनाव परिणाम की घोषणा
धनबाद. आइएसएम में संस्थान की स्टूडेंट्स सोसाइटी के लिए चुनाव परिणाम की घोषणा हो गयी है. चुनाव में अध्यक्ष पद पर आयुष केडिया व महासचिव पद पर रंजन राजू पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि अन्य पांच पद पर विजयी प्रत्याशियों की भी घोषणा हो गयी है. इसमें उपाध्यक्ष- दीपांकर दास, संयुक्त सचिव- […]
धनबाद. आइएसएम में संस्थान की स्टूडेंट्स सोसाइटी के लिए चुनाव परिणाम की घोषणा हो गयी है. चुनाव में अध्यक्ष पद पर आयुष केडिया व महासचिव पद पर रंजन राजू पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि अन्य पांच पद पर विजयी प्रत्याशियों की भी घोषणा हो गयी है. इसमें उपाध्यक्ष- दीपांकर दास, संयुक्त सचिव- प्रेम कुमार, खेल सचिव – प्रखर बिसेन, सांस्कृतिक सचिव – ओम द्विवेदी, एल्युमनी वेलफेयर – मुरली मनोहर बने हैं.
क्या है चुनाव प्रक्रिया : लंबे समय से आइएसएम में हॉस्टल, क्लास रिप्रेजेंटेटिव, रिसर्च स्कॉलर समेत 40 प्रतिनिधियों का चुनाव नहीं हो रहा है. सभी का मनोनयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. ये मनोनीत प्रतिनिधि ही सोसाइटी पदों के लिए चुनाव करते हैं. जबकि लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के आधार पर चुनाव होना चाहिए.
आइएसएम को आइआइटी का टैग मिल रहा है. ऐसे में अन्य आइआइटी व शैक्षणिक संस्थानों की तरह चुनाव करा कर प्रतिनिधियों को चुना जाता है. डीएसडब्ल्यू चंदन भर ने बताया कि हमलोग छात्रों के हित में काम करने वाले उनकी बातों को रखने वाले सक्षम छात्र प्रतिनिधियों का चयन करते हैं, ताकि वह साल भर छात्रों का प्रतिनिधित्व कर सके.