कांग्रेस नेता नवल किशोर सिंह का निधन
धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह (74) का सोमवार की शाम सेंट्रल अस्पताल में निधन हो गया. नवल बाबू लगभग पांच दशक से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय थे. हाल के दिनों में वह बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे पत्नी, पतोहू, नाती-पोते, बेटी-दामाद व इकलौता पुत्र संजीव […]
धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह (74) का सोमवार की शाम सेंट्रल अस्पताल में निधन हो गया. नवल बाबू लगभग पांच दशक से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय थे.
हाल के दिनों में वह बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे पत्नी, पतोहू, नाती-पोते, बेटी-दामाद व इकलौता पुत्र संजीव शंकर सिंह को छोड़ गये हैं. संजीव बेंगलुरु में इंजीनियर हैं जो मंगलवार की दोपहर तक धनबाद पहुंचेगे. उनके आने के बाद ही नवल बाबू का अंतिम संस्कार होगा.
सोमवार को अपराह्न तीन बजे खाने के बाद वह अचेत हो गये. उन्हें तत्काल सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. शाम पांच बजे ब्रेन हैमरेज के कारण उनकी मौत हो गयी.
नवल बाबू के निधन की खबर सुनते ही पूर्वमंत्री मो मन्नान मल्लिक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, स्वामी सहजानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, सचिव जगदीश कुमार, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह योगी, अभजीत राज, मधुसूदन सिंह चौधरी, वरीय अधिवक्ता समर श्रीवास्तव समेत अन्य लोग सेंट्रल अस्पताल पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय कुमार दूबे, आरसीएम के संयुक्त महामंत्री मिथिलेश कुमार सिंह, कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह आदि ने नवल बाबू के निधन पर दु:ख जताया है.
मूलत: बिहार के बेगूसराय के रहने वाले नवल बाबू वर्ष 1959 में धनबाद आये थे. भागा माइिनंग से डिप्लोमा करने के बाद उन्होंने कोलियरी में नौकरी भी की थी.
प्रसिद्ध मजदूर नेता बीपी सिन्हा के साथ कांग्रेस व आरसीएमएस से जुड़े. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को अपनी जीप पर बैठा धनबाद दौरे पर घुमाया था.
युवक कांग्रेस से राजनीति शुरू करने वाले नवल बाबू कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे. वह धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री, उपाध्यक्ष, एआइसीसी मेंबर व धनबाद जिला बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष भी थे.