कुष्ठ रोगी को बीच सड़क पर छोड़ भागी पुलिस

बस्ताकोला. होरिलाडीह भूतगढ़िया मुख्य मार्ग पर मंगलवार को मानवीय संवेदना को तार-तार होने का मामला प्रकाश में आया है. कुष्ठ रोगी लाचार महिला (48) को एक टेंपो में बैठा कर मुख्य मार्ग के किनारे कुछ युवक (स्वीपर) छोड़ कर भाग गये. बताया जाता है कि पुलिस ने युवकों को भेजा था. टेंपो से महिला को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:47 AM

बस्ताकोला. होरिलाडीह भूतगढ़िया मुख्य मार्ग पर मंगलवार को मानवीय संवेदना को तार-तार होने का मामला प्रकाश में आया है. कुष्ठ रोगी लाचार महिला (48) को एक टेंपो में बैठा कर मुख्य मार्ग के किनारे कुछ युवक (स्वीपर) छोड़ कर भाग गये. बताया जाता है कि पुलिस ने युवकों को भेजा था. टेंपो से महिला को उतारते देख कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करना चाहा, तभी टेंपो के पीछे आ रहे पुलिस वाहन में बैठे अधिकारियों ने स्थानीय युवकों को रोक दिया.

जोड़ापोखर पुलिस वाहन व टेंपो भूतगढ़िया मोड़ होते हुए जामाडोबा की ओर चले गये. महिला चलने में लाचार थी. सूचना पाकर आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गये. लोगों ने बोर्रागढ़ ओपी पुलिस को सूचना दी. इस दौरान लोगों ने जोड़ापोखर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंची बोर्रागढ़ ओपी पुलिस एएसआइ आनंद किशोर भगत ने लोगों को शांत किया. करीब चार घंटे बाद बोर्रागढ़ पुलिस ने उक्त महिला को गोविंदपुर स्थित निर्मला कुष्ठ अस्पताल में भरती करा दिया.

बारिश में भीगती रही महिला : इस दौरान अचानक आयी बारिश से महिला घंटों सड़क पर भीगती रही. स्थानीय लोगों ने प्लास्टिक का बोरा ओढ़ा दिया. इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे कनीय अधिकारियों ने दी थी. गश्ती दल जब महिला को इलाज कराने के लिए भेजने उक्त स्थान पर पहुंची तो महिला नहीं थी. वह मुख्य मार्ग के किनारे कैसे पहुंची, मालूम नहीं है.

Next Article

Exit mobile version